पूरा परिवार इकठ्ठा होकर
पडोसी से झगड़ता है
एक जाति झगड़ती है दूसरी जाति से
एक राय होकर
एक भाषा दूसरी भाषा से अकड़ती है
एक क्षेत्र दूसरे क्षेत्र से भिड़ता है
एक रिवाज़ टकराता है दूसरे रिवाज़ से
एक धर्म के लोग एकत्र होकर
टूट पड़ते हैं दूसरे धर्म के लोगों पर
एक देश आक्रमण कर देता है दूसरे देश पर
कहते हुए उस देश को अपना शत्रु देश
पर कोई नहीं लड़ता एकत्र होकर
मनुष्यता को बचाने के लिए
सबके गले में टँगे हैं पहचान पत्र
जिन्हें पढ़ा जाता है गम्भीरता से
और कभी नहीं पढ़ा जाता
ज़मीन से आसमान के बीच
हवा की लहराती स्लेट पर लिखी
संवेदनाओं की इबारत को
सबकी अपनी विभाजित पहचान है
कट्टरता की आग से जल रही है धरती
और लोग हरियाली के सपने पाले बैठे हैं।