Last modified on 5 अक्टूबर 2017, at 19:03

बहता चल रे मेरा मन / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साथ नदी की धारा के तू, बहता चल रे मेरा मन।
चलना तुमको दूर बहुत है
मंजिल भी नजदीक नहीं,
आकुल उर की ब्यथा-वेदना
सब सीमा को तोड़ चली।
सुख-दुख के दोनों उपकुलों से,
टकराता जा रे पागल मन।
साथ नदी की धारा के तू, बहता चल रे मेरा मन
विपदा में रहकर एक अकेला,
खुद को मैंने खूब संभाला।
चाह नहीं है साथ किसी की ?

फिर क्यों मेरे साथ है मेला ?
वृन्द-वृन्द के फूल-फूल पर,
भंवरे का उन्मन गुंजन।
साथ नदी की धारा के तू, बहता चल रे मेरा मन।
दुनियाँ जीती आश लिए हैं
फिर क्यों तुम हुए निराश कहो यूँ ?
लड़ना ही केवल लड़ना है
भार हार का दंश सहूं क्यूँ ?
कलियों की सुरभि लेकर ही,
सरभित हैं सारे वन उपवन।
आँसू लेकर प्रेम गीत का,
गाता चल रे मेरा मन।
एक उदासी का है आलम
सुन फिर भी गीतों का सरगम।
जीने की चाहत लेकर एक
ला प्रकाश ! मिट जाये तम।
उठती लोल लहरियों से,
यह किसका मूक निमंत्रण ?
तूफानों से लड़ने का संदेश,
लेता चल रे मेरा मन।