Last modified on 16 अक्टूबर 2017, at 12:59

हाथ कुदाली रे / ब्रजमोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 16 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाथ कुदाली रे
ओ भैया, हाथ कुदाली रे
तेरे दम से ही धरती पर है हरियाली रे...

बोता है खेतों में जीवन
तू ही तो हर साल
किन्तु महाजन हर मौसम में
करता तुझे हलाल
दाब महाजन की गरदन अब चरबीवाली रे...
हाथ कुदाली रे...

गर्मी-सर्दी-आँधी-बारिश
चाहे हो तूफ़ान
ज़मींदार के कोड़े तुझको
करते लहू-लुहान
ज़मींदार की आँखों से अब खींच ले लाली रे...
हाथ कुदाली रे...