Last modified on 16 अक्टूबर 2017, at 13:28

गाओ दुख का महागीत/ ब्रजमोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 16 अक्टूबर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ जन-जन की पीड़ा मिलकर गाओ दुख का महागीत...

     अम्बर ढहकर गिर जाए तुम्हारे पाँव में
     जल जाए झुलसकर धूप तुम्हारी छाँव में
     अपनी गरमी से भर जाए तुमको सूरज

जलने दो लाखों दिये दिलों के, रात्रि हो भयभीत...

     लहराए उफ़नकर नदी रक्त की लहराए
     गाए श्रम के ओंठों पर जीवन मुस्काए
     उड़ने दो स्वर को आसमान छूने दो

हर दिशा गूँजने लगे, खाए पलटा अतीत...