चाँद स्वयं को परिलक्षित करता है पृथ्वी के तालाबों में.
रात वाली नर्स एक बिस्तर पर झुक कर
तकिया तह करती है एक वृद्ध के लिए
जो अगले दिन मर जाने वाला है.
कितने फुर्तीले और स्वस्थ हैं फिनिश!
एक दुर्बल हाथ बढ़ता है उस सुन्दर हाथ तक,
पहुँच से बाहर, वह कारेलिया से है.
इस दूरी के लिए एक घिसापिटा सा शब्द है
हाथ और गाल के बीच
और आँखों में दर्ज़ स्मृति बहुत ऊपर एक आस्त्राख़ान* की.
- आस्त्राख़ान (रूसी: Астрахань, अंग्रेज़ी: Astrakhan) रूस के यूरोपीय हिस्से के दक्षिणी भाग में वोल्गा नदी के किनारे स्थित एक शहर है जो रूस के आस्त्राख़ान ओब्लास्त (प्रांत) का प्रशासनिक केंद्र भी है। यह वोल्गा नदी के कैस्पियन सागर में विलय हो जाने वाले स्थान के काफ़ी पास है।
(मूल स्वीडिश से अनुवाद : अनुपमा पाठक)