Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 13:23

वो खिड़की, खुली रखना / सुरेश चंद्रा

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो खिड़की, खुली रखना
जहाँ से आती हो, ताज़ी हवा
थोड़ी सी चाँदनी और
आ सके गर, एक पुरानी याद

एक गमला सिरहाने रखना
बो देना कुछ धुंधली आहटें
आधा नाखून, तुम्हारी धूप
आधा क़तरा नमी मेरी

किसी बेचैन सांस में
सिसकी जो उग आए
बहा लेना आँखों से, चंद मुस्कुराहटें
खनक उनकी, भर लेना गुल्लक में

एक दिन, बेचैनी तोड़ कर
नयी सी दुनिया खरीद लेना.