Last modified on 9 नवम्बर 2017, at 14:11

पड़ाव / राजीव रंजन

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:11, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव रंजन |अनुवादक= |संग्रह=पिघल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चिकनी काली कोलतार की सड़क पर,
जो शायद मुझे मेरी मंजिल तक ले
जाएगी, इस आस में चला जा रहा हूँ।
लेकिन मंजिल पर पहुँचते ही वहाँ से
फिर एक नयी चिकनी काली कोलतार पुती
सड़क निकलती है जो मंजिल को
खिसकाकर और दूर ले जाती है,
हर बार मंजिलों को पड़ाव बनाते हुए।
गर्मी के कारण गर्म हो अब
काली कोलतार की सड़क पिघलने लगी है
अब तो इस पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है,
इस पड़ाव से उस पड़ाव तक भी।