Last modified on 11 नवम्बर 2017, at 02:30

मित्रों की दुनिया / शुभा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:30, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ''...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक

एक समय पर मेरा खयाल था कि मेरे भी मित्र हैं
मैं उस दुनिया में रहती थी जो उनकी थी
वे बार-बार याद दिलाते थे कि मैं एक स्त्री हूँ
वे बताते थे अपनी दुनिया के नियम
कभी-कभी मुझे लगता था मैं अपनी दुनिया में हूँ

तब वे मुझे क्षमा करते थे उदारता से
वे मुझे बहुत सी छूट देते थे और मुझे बना रहने देते थे अपनी दुनिया में
वे अच्छे मालिक थे

बाद में जब मैं उनकी ज़मीन छोड़ना चाहती थी
मुझमें उडने की बहुत तेज़ इच्छा थी
यह इच्छा उन्हें बड़ी रंजनकारी लगती थी
उनमें से कोई-कोई इस इच्छा पर मुग्ध हो जाता था और इसका उपभोग करना
चाहता था

उन दिनों मैं रेत में नहाना चाहती थी
वे नहीं जानते थे और पता नहीं क्या देखते थे
मेरे अन्दर कि कभी-कभी दुलार से हँसते थे एक दूरी के साथ

दो

कभी-कभी मुझे याद आती है उस आदमी की आवाज़ जिसके बारे में
कभी मेरा ख़याल था कि वह मेरा प्रेमी है

वह आवाज़ एक आदेश की तरह निष्कर्षात्मक होती है

कभी-कभी वह एक फुसलाने वाली ध्वनि की तरह होती है जिसकी ओर अहिंसक
जानवर
आकर्षित होते हैं

कभी-कभी यह आवाज़ एक छींटे की तरह होती है
जो बाद में त्वचा पर एक फफोले की तरह उभर आती है

तीन

वे कहते थे कि हम बराबरी में यक़ीन करते हैं
वे सभा में बुलाते थे और मुझे भी बोलने का समय देते थे
जब मैं बोलती थी वे मुग्ध से मुझे देखते थे
या सुनते थे
कभी-कभी वे कहते थे कि मेरी बातें उनकी समझ में नहीं आतीं
और तनाव मुक्त हो जाते थे

मेरी खुदाई के निशान बंज़र ज़मीन पर कम मेरे हाथों पर ज़्यादा पड़ते थे
मैं पानी देती थी उनके खेतों में

वे अपनी फ़सल लेकर मण्डी में जाते थे
मैं क्या लेकर जाती मण्डी में पानी के साथ मेरी मेहनत ख़र्च हो चुकी होती थी।