Last modified on 19 नवम्बर 2017, at 01:20

पत्थर / स्वप्निल श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 19 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पत्थर नही होते तो पैदा नही
होती आग
नही गढ़ी जाती मूर्तियाँ
देवताओं का आस्तित्व न होता

पत्थर रोकते हैं नदियों का वेग
वरना हम पानी में डूब जाते

पत्थर न होते तो हमारे आवाजाही
के लिए नहीं बन पातीं सड़कें
तामीर न हो पाती इमारतें

पत्थर को पत्थर कह कर बहुत
किया गया है अपमानित
पत्थर दिल जैसी उपमाएँ खोजी
गई हैं

जिन चीज़ों को हम कठोर
समझते है, उनके भीतर हमारी
अनन्त कोमल कल्पनाएँ छिपी हुई है

पत्थर उनमें से एक हैं