Last modified on 26 दिसम्बर 2017, at 22:30

देव / कैलाश पण्डा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 26 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे देव
मैने तुम्हारे लिए
मन्दिर का निर्माण कर लिया है
मेरे ह्रदय के अन्तः स्थल को
कंकड़-पत्थर से विहीन कर
समतल कर
शुद्ध आहार विहार से निर्मित
सप्त धातुओं से
शरीर की समस्त कोशिकाआंे की
दीवारों पर लेपन कर लिया है
मैने साधना रूपी नाड़िका यन्त्र से
रक्तकणों को
ऊर्ध्वगामी विधि से शोधन कर
समस्त वृत्तियों का परिमार्जन कर लिया है
अतः मेरा यह अंतः
तुम्हें स्वतः ही पुकारता है
मैंने कल्पनारूपी औजार से
एवं भावनारूपी मिट्टी से
मेरे अन्तः करण में
तुम्हारी मूर्ति को आकार दिया है
हे देव !
तुम्हारी उस मूर्ति को
मेरे शरीर में
जलरूपी प्रवाहित रक्त से
अब सिच्चित करूंगा
किन्तु उसे कभी भी
अनावरण नही करूंगा