Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 13:49

जीवन का यथार्थ / कैलाश पण्डा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वायु के संसर्ग से
रेत के आंचल में
कुछ रेखाएं
स्वतः ही उभरती चली गयी
अरू बिखर गये कण
अहा, मैंने देखा जीवन का यथार्थ !
आड़ी-तीरछी/आधी अधूरी सी पटियां
मानो कुछ कहती हो
जिस पर कुछ लिखने का प्रयास
होता रहा होगा
अनुभव की झूठी आड़ में
गंवा दिया जीवन
वायु को कहां डांट पाती
जब स्वयं को भी नही रोक पाती
पहाड़ सा दिखने की कला तो सीख ली
काश पहाड़ बन पाती
उसके सम्पर्क से
अन्तर को मांज पाती
कण-कण में छुपे लौह तत्व को
जब जान पाती/तब चंचलताओं को छोड़
चित्त में ठहर पाती
वायु के संसर्ग...।