Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 14:26

प्रतिध्वनि / कैलाश पण्डा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक रजः कण सूक्ष्म सा
चक्रवात की चपेट में बन गया विराट् सा
वायु की अपरिमित शक्ति के
दृढ़ आधार पर
वास्तविकताओं से परे
सामर्थ्य को भूल
प्रचण्ड अग्रि की भांति
अरू सशक्त लौह सा समझ
अकस्मात् ही वह अहंकारी बोला
कौन सा धर्म
कौन सा भगवान्
क्या पुण्य? क्या पाप?
वायु के भंवर से निष्कासित हो
जब पुनः स्थापित हुआ
तब हल्के दबे स्वर में
एक प्रतिध्वनि विकसित हुई
हे भगवान! हे भगवान!