Last modified on 3 जनवरी 2018, at 18:12

सहज जीवन के संकेत / लोरना गूडिसन / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:12, 3 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लोरना गूडिसन |अनुवादक=यादवेन्द्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक लाल कपड़ा
बँधा है
उसके माथे पर
और वह जानता है
कि वह अब
साफ़ हो रही है
चन्द्रमा के
ज्वार के साथ

तह किए सफ़ेद रुमाल से
ढँकी हुई है
उसकी योनि
मृत्यु के समय
संकेत है इस बात का
कि आत्माओं का हस्तक्षेप होता है
हर उस काम में
जो वह अपने गोश्त के साथ करती है

ग़रीब आदमी
पहनता है नए दस्ताने
अपने विवाह के अवसर पर
और इस तरह बताता है
कि उसके हाथ
साफ़ हैं
जीवन की नई
शुरूआत में

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय