Last modified on 28 जून 2008, at 17:16

सम्बन्ध / कुमार मुकुल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उफ़ कितनी गरमी है आजकल

तुम होतीं तो पसीना पोंछती कहतीं

कितनी गरमी है - उफ़

नहा लेते फिर तो अच्छा होता

मैं कहता

अच्छा होता कि हम

अलग बिस्तरों पर सोते आज

तब तुम मेरे सिर या छाती पर

छलक आया पसीना पोछतीं

फिर चूम लेतीं

नाराज़ होता मैं

कि कितनी गरमी है आज

और बांहों में उठा

पास के बिस्तर पर लिटा देता

फिर बैठ जाता पास ही

कि अब सोओ तुम

मैं पंखा झल दूं

तुम्हें नींद आने को होती

कि चूम लेता मैं

नाराज होतीं तुम

और मुझे पास खींचती

कहतीं

जाओ सोओ ना।