Last modified on 28 जून 2008, at 19:42

गुलमोहर की छाँव में / लावण्या शाह

208.102.250.216 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:42, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: '''Bold text''' वह बैठी रहती थी, हर साँझ, तकती बाट प्रियतम की , चुपचाप गुलमोहर की छा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

Bold text वह बैठी रहती थी, हर साँझ, तकती बाट प्रियतम की , चुपचाप गुलमोहर की छाँव मेँ ! जेठ की तपती धूप सिमट जाती थी, उसके मेँहदी वाले पैँरोँ पर बिछुए के नीले नँग से, खेला करती थी पल पल फिर, झिडक देती ... झाँझर की जोडी को.. अपनी नर्म अँगुलीयोँ से..... कुछ बरस पहले यही पेड हरा भरा था, नया नया था ! ना जाने कौन कर गया उस पर, इतनी चित्रकारी ? कौन दे गया लाल रँग ? खिल उठे हजारोँ गुलमोहर पेड मुस्कुराने लगा और एक गीत , गुनगुनाने लगा नाच उठे मोरोँ के जोड उठाये नीली ग्रीवा थिरक रहे माटी पर शान पँखोँ पे फैलाये ! शहेरोँ की बस्ती मेँ "गुलमोहर एन्क्लेव " .. पथ के दोनो ओर घने लदे हुए , कई सारे पेड - नीली युनिफोर्म मेँ सजे, स्कूल बस के इँतजार मेँ शिस्त बध्ध, बस्ता लादे, मौन खडे........बालक ! ..........सभ्य तो हैँ !! पर, गुलमोहर के सौँदर्य से अनभिज्ञ से हैँ ...!! --लावण्या