Last modified on 12 फ़रवरी 2018, at 19:57

मैं छाँव ढूँढ़ता हूँ / नागराज मंजुले / टीकम शेखावत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 12 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नागराज मंजुले |अनुवादक=टीकम शेखा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक निर्मम दोपहरी
घूम-घामकर आ जाता है बाप
सुलगते हुए...
धूप की तरह।

सवाल पूछ रही हैं
हम बच्चों की उम्मीद भरी गीली आँखे
और उसकी आँखों से
टपक रही है ज़माने भर की धूप

जब साँस छोड़ता है
तो उड़ता है
प्रस्थापित पगडंडियों का रास्ता
बंजर व धूल भरा

तपी हुई ज़मीन की दरारें
जैसे देखती हैं आकाश को
वैसे ही बाप देखता है मेरी ओर
तब
मैं छाँव तलाशता हूँ
इस निर्धारित निराशामयी पुस्तक में!

परन्तु धीमे-धीमे
यही भ्रष्ट धूप
फैल गई है मेरे भी मस्तिष्क में

मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत