बेटा ढूँढ़ता है
भीड़ में अपना घर
और हर बार लौटते हुए बाहर से
उठा लाना चाहता है
भीड़ के अंश
अपने सूने पड़े घर में
हर कन्धे पर झूलना चाहता है
सकुचाता है
झिझकता है
चिड़चिड़ाता है
और फिर लिपट जाता है
माँ के कन्धों से
झूलता हुआ तारों तक
उस वक़्त माँ उसके लिए
क्या हो जाती है पता नहीं?
पर माँ जानती है
अपनी लाख कोशिश के बावजूद
अपनी पूरी ईमानदार कोशिश के बावजूद
वो नहीं बन पाती है पिता।