कैसा वलंद है पहाड़
एक चट्टान
जैसे खड़ी होती है आदमी के सामने
उसका रुख मोड़ती हुई
खड़ा है यह हवाओं के सामने
चोटी से देखता हूं
चींटियों से रेंग रहे हैं ट्रक
इसकी छाती पर
जो धीरे-धीरे शहरों को
ढो ले जाएंगे पहाड़
जहां वे सड़कों, रेल लाइनों पर बिछ जाएंगे
बदल जाएंगे छतों में
धीरे-धीरे मिट जाएंगे पहाड़
तब शायद मंगल से लाएंगे हम उनकी तस्वीरें
या बृहस्पति, सूर्य से
बाघ-चीते थे
तो रक्षा करते थे पहाड़ों की, जंगलों की
आदमी ने उन्हें अभयारण्यों में डाल रखा है
अब पहाड़ों को तो चििड़याखानों में
रखा नहीं जा सकता
प्रजनन कराकर बढ़ाई नहीं जा सकती
इनकी तादाद
जब नहीं होंगे सच में
तो स्मृतियों में रहेंगे पहाड़
और भी खूबूसरत होते बादलों को छूते से
हो सकता है
वे काले से
नीले, सफ़ेद
या सुनहले हो जाएं
द्रविड़ से आर्य हुए देवताओं की तरह
और उनकी कठोरता तथाकथित हो जाए
वे हो जाएं लुभावने
केदारनाथ सिंह के बाघ की तरह।