Last modified on 13 मार्च 2018, at 14:40

वो जो मर मर के जिया करते हैं / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:40, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो जो मर मर के जिया करते हैं
दर्द के घूँट पिया करते हैं

जब भी गुजरे हैं तेरी गलियों से
नाम तेरा ही लिया करते हैं

हाथ में याद की सुई ले कर
दामने - हिज्र सिया करते हैं

ख़्वाब आँखों मे सजाये रखते
नींद बेशक न लिया करते हैं
 
याद रखते न बेरुखी अपनी
हो के बेचैन जिया करते हैं

खेलते रहते हैं जज़्बातों से
इश्क़ बदनाम किया करते हैं

सिर झुकाते हैं जिनके कदमों में
वो ही इल्ज़ाम दिया करते हैं