Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:32

मौत को समझता था प्यास / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौत को समझता था प्यास का पियाला था
क्या बतायें उसको जो ग़म के घर से आया था

एक नगर यादों का रूह में बसा रक्खा
सिर्फ़ उन्हीँ यादों में प्यार का उजाला था

नफरतों की दुनियाँ में एक फूल उल्फ़त का
हमने बड़ी शिद्दत से फूल वह खिलाया था

बस निगाह मिलते ही दिल में उतर जाता जो
खूब आदमी था वह आदमी निराला था

वो हमारी यादों में इस कदर समा बैठा
हमने मुश्किलों से दिल से जिसे निकाला था

अश्क़ की जो दौलत थी आँख से नहीं निकली
रुख़ पर थी हँसी रहती दिल पर ग़म का छाला था

संगदिल ज़माने में कौन है हुआ अपना
डर नहीं था दुनियाँ का रब का सर पर साया था