Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:39

दूसरों को दर्द दें ऐसा कभी मत सोचिये / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:39, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूसरों को दर्द दे ऐसा कभी मत सोचिये
जो न मिट पाये कभी ऐसी इबारत सोचिये

नफ़रतों से दोस्ती अच्छी नहीं होती कभी
प्यार से जो बाँध ले ऐसी मुहब्बत सोचिये

फिर रहे आतंकवादी आज पूरे देश में
मिटेगी कैसे जमाने की ये दहशत सोचिये

हो गया खुदगर्ज़ कितना आज का हर आदमी
दूर हो कैसे पड़ी सब पर मुसीबत सोचिये

अब हमारे दिल ज़िगर बेदर्द हैं इतने हुए
है नहीं भाती हमे अच्छों की सोहबत सोचिये

गालियाँ देने लगे सब सभ्यता को भूल कर
मजहबों में लोग सारे हैं सियासत सोचिये

रूठ जाता है ख़ुदा भी मज़हबों की जंग से
कब खुदा हम पर करेगा फिर से रहमत सोचिये