Last modified on 17 मार्च 2018, at 20:43

विछोहाग्नि / जितेंद्र मोहन पंत

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 17 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेंद्र मोहन पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं विछोह की अग्नि में जलता मुझे बचा ले
आह! गर्म है इतनी भारी तू ठंडक दे ।।

बन संजीवन औषधि भर मन के घावों को
बुझा अग्नि को, कर दे शांत भड़की आहों को ।।

बन घनघोर बरस जा तू जलती राहों में
स्थिर शांति भर मेरे उमड़ सागर भावों में ।।

बह मलय पवन की भांति, दर्प सभी सहलाने
सुना मधुर-लय मेरे भावुक मन को बहलाने ।।