Last modified on 30 मार्च 2018, at 16:02

बात कर लीजे वगरना दिल खफ़ा हो जायेगा / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात कर लीजे वगरना दिल खफ़ा हो जायेगा
बेवजह ही आप से कुछ आसरा हो जायेगा

है नहीं मूरत अगरचे मत कहो पत्थर इसे
मान लेंगे हम जिसे भी वो खुदा हो जायेगा

किसलिये बेचैन हो ग़र मिल न पायी राह तो
हम जिधर भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा

क्या सँवारे हुस्न कोई क्या दिखाये अब अदा
देख ले भर आँख जो भी आईना हो जायेगा

है अजब कारीगरी वल्लाह तेरे हुस्न की
देख लेगा जो तुझे वो बावफ़ा हो जायेगा

कीजिये इज़्ज़त हमेशा आप भी माँ बाप की
लफ़्ज़ जो निकले जबां से वो दुआ हो जायेगा

मोहिनी सूरत छिपाये फिर रहा है साँवरा
इक नज़र जो देख लेगा आशना हो जायेगा