Last modified on 12 जुलाई 2008, at 12:02

घास / प्रेमशंकर शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} घ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घास जो धरती पर

धीरज की अत्यन्त सुंदर उपमा है

गंध और हरियाली बन फैली है

हमारी आवाज़ में


ख़ुशी के गीत

गुनगुनाती होगी धरती

और फूट पड़ती होगी घास


कविता आवाज़ की विधा है

और घास विस्तार की


कठिन समय में

जूझने की ताक़त लिए

उजाड़ के विरुद्ध जब तक फैली है घास

आमंत्रण है दसों दिशाओं से

पूरम्पूर जीवन के लिए।