Last modified on 12 जुलाई 2008, at 12:18

कहाँ से / प्रेमशंकर शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहाँ से चुराते हैं फूल--

ताज़गी और गंध

लड़कियाँ-- यौवन, लजारुण हँसी

और इन्तज़ार का इतना धीरज

शब्दो, कहाँ से ढूंढ लेते हो तुम

अपने लिए इतने सुंदर युग्म

हम भटकते हैं दिन-रात

एक पद्य से दूसरे पद्य

एक वाक्य से दूसरे वाक्य

पर कहाँ लिख पाते हैं--

एक सुंदर कविता

जिसमें हमें सुंदर जीवन मिल सके।