Last modified on 12 जुलाई 2008, at 13:31

बंगले में / प्रेमशंकर शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:31, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} ज...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब सब आरती कर रहे थे

वह पौधों को

पानी देने में मगन था

भीतर ही भीतर

जब सब अपनी मनौतियों में

थे सराबोर

वह दुखी था--

कि अन्तत: उस बिल्ली को

बचाने में नहीं हुआ कामयाब

बंगले में

सम्पन्नता थी हर जगह

पर उसे ग़म था

आदमी के न होने का