Last modified on 12 मई 2018, at 21:12

दीप जलते रहे उम्र ढलती रही / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दीप जलते रहे उम्र ढलती रही
जिंदगी की हकीकत बदलती रही

चैन पाने को हम तो तड़पते रहे
दिल को मेरे तमन्ना मसलती रही

थीं उमीदें बड़ी मुट्ठियों में मगर
रेत बन उंगलियों से फिसलती रही

रौशनी के लिये जब निगाहें उठीं
रात की गोद में साँझ ढलती रही

था अँधेरा घना एक शम्मा जली
रात भर बूँद बन कर पिघलती रही

थी जमी बर्फ यूँ कामना पर यहाँ
चाह रिसती रही पीर गलती रही

क्या भरोसा करें इस अँधेरे का अब
रौशनी को सदा रात छलती रही