Last modified on 12 मई 2018, at 21:23

आज आयी दिवाली मधुर रात है / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज आयी दिवाली मधुर रात है
आप हों पास मेरे तो क्या बात है

पाँत है जगमगाने लगी दीप की
रौशनी की अनोखी ये' सौगात है

नाच कर चरखियाँ दिल लुभाने लगीं
आज राकेट से किरणों की' बरसात है

आज काला हुआ है गगन इसलिये
चाँदनी की हुई चाँद से घात है

फिर दिये जल गये राह अरु हर गली
रात की आज तो हो रही मात है

रंग ले कर असित गर्व फूला तिमिर
ज्योति के साथ में रंग भी सात है

या रहो तुम यहाँ या रहूँ मात्र मैं
ज्योति तम का यही मात्र अनुपात है