Last modified on 12 मई 2018, at 21:41

है न जाने क्या धुन जो कहीं खो रहा / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है न जाने क्या धुन जो कहीं खो रहा
जाने क्यों आदमी बावरा हो रहा

है घिरी घोर बदली प्रदूषण भरी
स्वार्थ हित कंटकों को स्वयं बो रहा

दिन ब दिन भूल पर भूल करता रहे
लाश अपनी स्वयं ही मनुज ढो रहा

जब अनाचार इतने बढे जा रहे
वो विधाता न जाने कहाँ सो रहा

मानवी गुण निरन्तर गंवाने लगा
पर अभी भी मनुज वो बना तो रहा

थे कदम कब बहकते सँभाले गये
जो किये कर्म उन पर स्वयं रो रहा

नासमझ हो गया आज है इस तरह
कीच से कीच के दाग़ को धो रहा