Last modified on 12 मई 2018, at 22:22

स्वप्न में साँवरे तुझको न जो पाया होता / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वप्न में साँवरे तुझको न जो पाया होता
रूप ने तेरे नहीं दिल को लुभाया होता

आज मिलता न हमें स्वाद फलों का मीठे
बाग़ पुरखों ने धरा पर न लगाया होता

भोर में ठंढी हवा अब भी सुनाती नग़में
उसमें हमने जो प्रदूषण न मिलाया होता

नारियों को यहाँ सम्मान मिला होता तो
किसी कन्या ने नहीं प्राण गंवाया होता

आज भी पाप मिटाने में लगी है गंगा
काश इसमें न कभी गन्द मिलाया होता

चेत जाता जो जमाना ये समय रहते ही
तो प्रदूषण ने नहीं इतना सताया होता

दर्प मत कर जो मिला रूप धन जवानी है
ये जो चिर होते तो न मौत का साया होता