Last modified on 14 जून 2018, at 02:14

सफ़द / सलेम जुबरान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:14, 14 जून 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं एक अजनबी हूँ, सफ़द !
और तुम भी

मुझे देख मुस्कराते हैं मकान
पर उनके निवासी
मुझे बाहर फेंक देते हैं

क्यों घूम रहे हो तुम
ओ अरब ! क्यों ?
अब क्या कोई उत्तर नहीं देगा
तुम्हारे अभिवादन का

तुम्हारे सम्बन्धी
जो कभी रहते थे यहाँ
उड़ गए न जाने कहाँ

और अब मेरे होंठों पर शोकगीत हैं
मेरी आँखों में है एक शेर का अपमान
प्रिय सफ़द !
विदा !
विदा !

  • सफ़द — इस्राइल अधिकृत एक फ़िलीस्तीनी शहर, जो कवि सलेम जुबरान का जन्मनगर है।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय