आप मध्य प्रदेश के इंदौर शहर निवासी हैं और पिछले 25 वर्षों से शायरी कर रहे हैं । शायरी पढ़ने और मुशायरे , कवि सम्मेलन सुनने का शोक़ बचपन से ही रहा । राहत इंदौरी और नूर इंदौरी साहब की मजलिस में बैठ कर बहुत कुछ सीखने को मिला । उस्ताद नसीर अंसारी साहब की सरपरस्ती में शेर कहने की शुरुआत की । आज तक सीखने का सिलसिला जारी है । इंदौर से प्रकाशित होने वाले संध्य दैनिक " प्रभात किरण " के लिए लगातार चार साल तक हर दिन एक कालम "नावक के तीर" लिखते आ रहे हैं जिसमें रोज़ एक ताज़ा मुक्तक आज के हालात या किसी घटना पर होता है ।
पता:
राज़िक अंसारी
24/2 दौलत गंज
इंदौर ( मध्यप्रदेश )
मोबाइल नंबर+91 9827616484