Last modified on 17 जुलाई 2008, at 00:34

इस्लामाबाद / असद ज़ैदी

77.41.126.229 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:34, 17 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असद ज़ैदी |संग्रह=सामान की तलाश / असद ज़ैदी }} मौसम ख़ुश...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौसम ख़ुशनुमा था धूप में

तेज़ी न थी हवा धीरे धीरे

चलती थी, पैदल चलता आदमी

चलता चला जा सकता था कई मील

बड़े मज़े से


यह भी एक ख़ुशफ़हमी थी हालाँकि


मेरे साथ चलते शुक्ल जी से जब रहा न गया

तो बोले :


मेरे विचार से तो अब हमें इस्लामाबाद पर

परमाणु बम गिरा ही देना चाहिए।