Last modified on 11 जुलाई 2018, at 04:04

खाली घरौंदा/ भावना कुँअर

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 11 जुलाई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा सहारा
पुरानी एलबम
जिसमें कैद
वो सुनहरी यादें
खो जाती हूँ मैं
बीते हुए पलों में
कैसे बनाया
हमने ये घरौंदा
आए उसमें
दो नन्हे-नन्हे पाँव
बढ़ते गए
ज्यों -ज्यों था वक़्त बढ़ा
पर फिर भी
नाज़ुक बहुत थे
उनके पंख
लेकिन फिर भी वो
बेख़ौफ होके
भर गए उड़ान
ढूँढते हैं वो
जाने अब वहाँ क्या
उस फैले से
खुले से आसमान।
राह तकता
रह गया ये मेरा
बेबस बड़ा
पुराना -सा घरौंदा
खाली औ सुनसान।