दिन रात भटका हर जगह
सुख-स्वर्ग का संसार पाने के लिए !
कलिका खिली या अधखिली
झूमी मधुप को जब रिझाने के लिए !
सुनसान में तरसा किया
तन-गंध रस-उपहार पाने के लिए !
क्या-क्या न जीवन में किया
कुछ पल तुम्हारा प्यार पाने के लिए !
डूबा व उतराया सतत
विश्वास का आधार पाने के लिए !
रख ज़िन्दगी को दाँव पर
खेला किया, बस हार जाने के लिए !