Last modified on 5 अगस्त 2018, at 22:17

मास्टर नेकीराम

मास्टर नेकीराम
Photo-not-available-cam-kavitakosh.png
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें

जन्म 6 अक्तूबर, 1915
निधन 10 जून, 1996
उपनाम
जन्म स्थान गाँव - जैतड़वास, जिला रेवाड़ी, हरियाणा
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
8 व 9 जनवरी, 1971 को गाँव नांगल चौधरी (हरियाणा) में हरियाणा कला मण्डल द्वारा मास्टर नेकीराम के दो सांगों का आयोजन कराया गया। यहां इनकी उत्तम सांग प्रस्तुति के लिए हरियाणा कला मण्डल के निदेशक- देवीशंकर प्रभाकर ने इन्हें प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए, एक विशिष्ट सांग सम्राट की संज्ञा दी। यहां संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संगीत, नृत्य एवं नाटक की राष्ट्रीय अकादमी 'संगीत नाटक अकादमी' दिल्ली द्वारा उस दौर में हरियाणा के पहले और इकलौते कलाकार के रूप में मास्टर नेकीराम की मधुर आवाज को रिकार्ड किया और उनके द्वारा मंचित सांग फूलसिंह-नौटंकी की भी सर्वप्रथम रिकार्डिंग की गई। इतना ही नहीं अपार जनसमूह के बीच इस सांग मंचन के सर्वप्रथम छायाचित्र भी लिए, जो कि आज भी संगीत नाटक अकादमी के दिल्ली स्थित संग्रहालय में हरियाणा की धरोहर के रूप में सुरक्षित है।
जीवन परिचय
मास्टर नेकीराम / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ