Last modified on 19 अगस्त 2018, at 22:03

जाने वाले कोई अनमोल निशानी दे जा / ईश्वरदत्त अंजुम

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाने वाले कोई अनमोल निशानी दे जा
बीते लम्हों की कोई याद पुरानी दे जा

ताज़गी दिल में रहे तेरी मुलाक़ातों की
मेरे ठहरे हुए अश्क़ों को रवानी दे जा

मेरी आंखों की तपिश इस से हो शायद कुछ कम
इन सुलगती हुई आंखों को तू पानी दे जा

तू कि आकाश में उड़ता हुआ इक बादल है
रुक के इक लम्हा मिरे खेतों को पानी दे जा

राहे-उल्फ़त में बढ़ें पांव हमेशा मेरे
मेरे एहसास को इक ऐसी रवानी दे जा

जो मिरे अश्क़ों ने लिख लिख के मिटा दी आखिर
तू वही फिर से अधूरी सी कहानी दे जा

अहले-महफ़िल सदा अशआर सराहें मेरे
मेरे जज़्बात को तू जादू-बयानी दे जा

उस को ता-उम्र न भूलेगा ये तेरा 'अंजुम'
कोई पैग़ाम निगाहों की ज़बानी दे जा।