Last modified on 30 अगस्त 2018, at 03:06

कालाहाण्डी-5 / चन्दन सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:06, 30 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्दन सिंह |अनुवादक= |संग्रह=बारि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसकी भूख
एक तेज आँच की तरह
सुलगती है
जिसपर दुनिया की कोई भी चीज़
पक सकती है

अगर तुम सूँघ सको
तो तुम्हें लगेगा
चट्टान पक रही है
जंगल पक रहा है
चाँद पक रहा
है
हो सकता है अचानक वह
कलछुल में कुछ तारों को ही डाल
अँगुलियों से मीस-मीसकर पता करने लगे
कि तारें
अभी सींझें हैं या नहीं