Last modified on 5 सितम्बर 2018, at 17:01

मुलाक़ात / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:01, 5 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल जनविजय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो मुझे देख
मुस्काई
बोली — आओ
पीढ़े पर बैठाकर मुझे
ले आई नमकपारे
वो खिली-खिली थी
हँसकर कहा — खाओ।
मैंने कहा — नहीं,
भूख नहीं है, ना... रे..
पूछा उसने —
कैसी गुज़र रही है?
मैंने कहा —
वर्ष, मास बीते
दिन बीते
पल-छिन ये खारे
बीत गया सागर-सा जीवन
पहुँचा साँझ-सकारे।