Last modified on 26 जुलाई 2008, at 14:24

ये बाग़, ये नम मिट्टी / नाज़िम हिक़मत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 26 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत }} ये बाग़, ये नम मिट्टी, ये चमेली की ख़ु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ये बाग़, ये नम मिट्टी,

ये चमेली की ख़ुशबू, ये चांदनी रात

ये तब भी जगमगाएगी

जब मैं बीत जाऊंगा रोशनी से

क्योंकि ये मेरे आने से पहले थी

और बाद में मेरा हिस्सा न थी -

इस मूल की सिर्फ़ एक प्रतिलिपि

मुझमें दिखाई दी.