Last modified on 5 अक्टूबर 2018, at 21:37

काम की बात / मनमोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 5 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |अनुवादक= |संग्रह=ज़िल्लत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब कुछ मालूम है
याद कुछ भी नहीं

छूट गया सो भूल गया
आसपास का दिखाई नहीं देता

मरना अपना याद नहीं
जो याद है काम का याद है

अभी जो ललचाता है
हमें बुलाता है रास्ता चीर
ख़ुद-ब-ख़ुद आगे आता है निशाने पर

उसी से प्यार
उसी से कारोबार
जिसे मार गिराना है अभी
बिल्कुल अभी