Last modified on 11 अक्टूबर 2018, at 21:16

नन्ही औरत / नाज़िम हिक़मत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 11 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीली आँखों वाला एक विशालकाय दानव
वह एक नन्हीं औरत से प्यार करता था।
और वह औरत हमेशा सपने देखा करती थी
एक छोटे- से घर के
जहाँ खिड़की के पास खिला हुआ हो
हरसिंगार

दानव उसे दानवों की तरह प्यार करता था
जैसे यह कोई बहुत बड़ा काम हो
लेकिन वह बना नहीं पाता था
अपने हाथों से उसके लिए
छोटा-सा घर
जहाँ खिड़की के पास खिला हुआ हो
हरसिंगार

नीली आँखों वाला वह महाकाय दानव
उस नन्हीं औरत को प्यार करता था।
लेकिन वो औरत उसके साथ चलते-चलते
थक चुकी थी बुरी तरह
दानव की काया बहुत विशाल थी
और वह आराम करना चाहती थी
बाग में बने आरामदेह छोटे से घर में

विदा ! विदा ! — उसने उन नीली आँखों से कहा
और एक अमीर बौना उसे दूर ले गया
एक छोटे से घर में
जिसकी खिड़की के पास
खिलता है हरसिंगार

अब दानव की समझ में आई यह बात
कि किसी दानव का प्यार
बहुत मुश्किल है छुपाना
उस छोटे से घर में
जिसकी खिड़की के पास
खिलता है हरसिंगार

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय