Last modified on 23 अक्टूबर 2018, at 22:58

इन्तज़ार / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 23 अक्टूबर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आएगा
ख़ुशियों से चहकता मौसम
बस, छोटी-छोटी ख़ुशियाँ
हल्की-सी फुहार बनकर
कोपलों के खिलने की ज़मीन बनाएँगी
 
बादलों के पीछे से हल्की-सी धूप
मेट्रो में बैठी औसत-सी दिखने वाली युवती की तरह
अचानक मुस्कराकर शर्मा-सी जाएगी
 
और राह चलते सड़क पर
किसी अनजान शख़्स के कन्धे पर थपकी देते हुए
मैं पूछूँगा —
दोस्त, कैसे हो ?

अभी उसकी तैयारी है।