Last modified on 30 जुलाई 2008, at 00:11

एक पत्थर को निशाना साधकर छोड़ा गया / विनय कुमार

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 30 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय कुमार |संग्रह=क़र्जे़ तहज़ीब एक दुनिया है / विनय क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक पत्थर को निशाना साधकर छोड़ा गया।
आईना टूटा नहीं था, आईना तोड़ा गया।

मैं न था तब भी वहीं थे, हैं जहाँ पर आज वे
मैं गया तो बोलते हैं राह का रोडा़ गया।

संगमरमर की तरह चिकनी कडी बेजान थी
पर ज़मीने वक़्त को आराम से कोड़ा गया।

भीड़ ने समझा नमस्ते, मिल गयी धमकी मुझे
आज हाथों को सभा में इस तरह जोड़ा गया।

बात से बातें निकलने के शिगूफे़ फिर छुटे
एक सीधी बात को कुछ इस तरह मोड़ा गया।

देखकर हालात जिंदा सिर किनारे हो गए
सरकटे इंसान के सिर ठीकरा फोड़ा गया।