Last modified on 17 जनवरी 2019, at 12:36

आना-जाना / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 17 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई आता है दबे पाँव
मेरे दिल के क़रीब
वह मेरे रोम-रोम में समाता है
कोई बरसों से मेरे साथ रहा
वह दिल से निकल
दूर, बहुत दूर चला जाता है ।
और आता है जो
हँसता है मेरे पास खड़ा
वह शख़्स मुझे अपना बनाता है
मेरे सीने से लग जाता है
मेरी आँखों में
उतरकर
दिल में जगह बनाता है
फिर आहिस्ता-आहिस्ता मेरी रुह को सहलाता है ।

यह सिलसिला है
जो बना रहता है
कोई हो रंग
या चमक
या ख़ुशबू
या हो दुनिया का चलन
एक का आना
दूसरे का चला जाना है ।

मैं न रोता हूँ
न पछताता हूँ
मैं न खोता हूँ
और न कुछ पाता हूँ ।
कोई आता है
बसा लेता हूँ
और जाने वाले को
दुआ देता हूँ ।