Last modified on 31 जनवरी 2019, at 08:06

एक एक कर पत्ते / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:06, 31 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्टर सेवेज लैंडर |अनुवादक=तरुण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झड़ जाते हैं एक एक कर पत्ते, एक एक कर फूल
कुछ ठंड, तो कुछ गर्म मौसम में जिसमें जो अनुकूल
एक समान खिलते और सदृश ही वे झड़ जाते हैं
पृथ्वी जिससे पोषित होते, फिर सब किये ग्रहण जाते हैं
हम, जो उसके श्रेष्ठतर हैं पूत
हमें क्यों होना कम संतुष्ट
जाने पर गोद में उसकी
इति होती है जब जीवन की