Last modified on 31 जनवरी 2019, at 12:01

सदस्य वार्ता:Shashi dwivedi

Shashi dwivedi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:01, 31 जनवरी 2019 का अवतरण (Meri kavita :माँ: नया अनुभाग)

Return to "Shashi dwivedi" page.

बोलो क्या मैं वृद्ध हुआ??

                      🙏🙏🙏🙏
               बोलो क्या मैं वृद्ध हुआ?
               जीवन की धारा में बहता,
                ऋतुवों से बातें करता,
                वर्षों से चलता चलता,
                आ गया कहां मैं?
                      कहाँ हूँ मैं?
                                        बोलो क्या......
                                        मैं बलशाली , मैं सुंदर था
                                        मैं समर्थ, मैं हष्ट पुष्ट
                                        कहाँ गयी मेरी काया?
                                        दिनभर जब न थकता था,
                                        आसमान की उम्मीदों को ,
                                        धरती पर रौंद के चलता था।
                                   आफिस , घर और इस समाज को 
                                    साथ साथ ले चलता था।
                                     बोलो क्या...
  मेरे चेहरे पर झुर्री है,
  मेरी काया सिकुड़ी सी है,
  कंपन है हाथों में मेरे,
  जोड़ों में दर्द है टीस रहा,
  तुतलाती मेरी जिह्वा,
 धुआं धुआं सा छाया है,
 मैं कैसा असहाय हुआ ?

कैसा निर्मम सा ये जीवन? जीवन है अब किस करवट ? बोलो क्या....

                                    निर्लज्ज हुआ मेरा जीवन,
                                    बेखबर यहां पर सब मुझसे
                                    दो बात कहूँ अब मैं किससे?
                                    मैं काका में, मैं नाना में, 
                                    मैं बाबा में हूँ तेरे
                                    नाम मिले  ना जाने कितने?
                                    पर कितने हैं मेरे अपने?
                                    क्या जीवन की है शाम यही?


क्या जीवन की यह भी बेला? बोलो क्या मैं वृद्ध हुआ??? बोलो....


शशि द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय छितमपुर चोलापुर वाराणसी

Meri kavita :माँ

         🙏 माँ🙏


   वसुंधरा सा धैर्य तुममें,
   चाँद सी शीतल है तू।
   नभ सा है विस्तृत हृदय,
    प्रेम की मूरत है तू।।

                                            अवगुण तेरे संकीर्ण हैं,
                                            तू सद्गुणों की खान है।
                                             क्रोध में आशीष है,  
                                             दंड में वरदान है।।
                                             
  प्रेम के प्याले तेरे दृग,
 होठ सुबह की लालिमा।
 कर्ण प्रिय वाणी तेरी,
 केश रात्रि की कालिमा।।
                                               भक्ति की तू शक्ति,
                                                काव्य की तू पंक्ति।
                                                श्रद्धा की उत्पत्ति,
                                                वात्सल्य की तू तृप्ति।।

मातृत्व की परिभाषा, करुणा की आशा। मेरे भाव की भाषा

  मेरी माँ।।


                                                       शशि द्विवेदी
                                                सहायक अध्यापिका
                                                 प्राथमिक विद्यालय
                                                 छीतमपुर चोलापुर
                                                 वाराणसी(उ0 प्र0)