Last modified on 26 फ़रवरी 2019, at 17:23

वही कहानी / ओम नीरव

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:23, 26 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम नीरव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है?
संध्या की कालिमा उषा के पन्नों पर बिखरा जाता है!

एक झूँक में ही अम्बर के मैंने दोनों छोर बुहारे,
मेरे पौरुष के आगे तो टिके न नभ के चाँद सितारे;
फिर क्यों नभ के धवल पटल पर कागा-सा मडरा जाता है?
बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है?

पलकों के पल्लव पर ढुरकी बूँद कहीं जो पड़ी दिखायी,
नेह किरन से परस-परस कर मैंने तो हर बूँद सुखायी;
फिर-फिर क्यों नयनों की सीपी में सागर घहरा जाता है?
बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है?

उर-मरुथल को स्नेह-सिक्त कर मैंने हरित क्रान्ति सरसायी,
पोषण-भरण-सृजन-अनुरंजन करने वाली पौध उगाई;
द्रुम कोई हरियाते ही क्यों एक बीज पियरा जाता है?
बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है?

कभी सोचता हूँ न करूँ कुछ जो होता है सो होने दूँ,
निर्झरणी के ही प्रवाह में जीवन लहरों को खोने दूँ;
पर 'नीरव' छौने को फिर-फिर कोई प्रिय हुलरा जाता है!
बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है l