Last modified on 3 अगस्त 2008, at 20:28

आमंत्रण / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 3 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=मृत्यु-बोध / महेन्द्र भटनागर }}...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मृत्यु —

आना,

एक दिन ज़रूर आना !

और मुझे

अपने उड़नखटोले में

बैठा कर ले जाना;

दूर ... बहुत दूर

नरक में !


जिससे मैं
नरक-वासियों को
संगठित कर सकूँ,
उन्हें विद्रोह के लिए
ललकार सकूँ,
ज़िन्दगी बदलने के लिए
तैयार कर सकूँ !

नहीं मानता मैं

किसी चित्रागुप्त को

किसी यमराज को;

चुनौती दूंगा उन्हें !

बस, ज़रा कूद तो जाऊँ

नरक-कुण्ड में !

मिल जाऊँ

नरक-वासियों के

विशाल झुण्ड में !