Last modified on 4 अगस्त 2008, at 22:57

ये वो नही था / तुषार धवल

203.115.71.10 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:57, 4 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: '''ये वो नही था'''<br /> <br /> बीता वक्त <br /> बारिशों में घुल गया<br /> ये वो बारिश नहीं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये वो नही था

बीता वक्त
बारिशों में घुल गया
ये वो बारिश नहीं थी
जिसे हम जानते हैं.


नीम के फूल झर गए
वीत रागी
वासंती हवाएं लौट गयीं
गुफाओं को
पुल देखता रहा
कतार में
जल रही थीं चिताएं
मैं खामोश

ये वो भाषा नहीं थी
जिसे हम जानते हैं.

धुंधली सलीबों पर
सब टंगे
हैं
सब मसीहा
अनुत्तरित प्रश्न मृत्यु के
अब और

ये वो भाषा नहीं थी
जिसे हम जानते हैं.